Quantcast
Channel: सरकारी योजना
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6823

Gram Uday Se Bharat Uday Abhiyan – Hindi Advertisement

$
0
0

ग्राम उदय से भारत उदय एक नया अभियान है जो की भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. अभियान का शुभारंभ 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश में किया जाएगा. अभियान के अंतर्गत कई राष्‍ट्रीय और पंचायती कार्यक्रम किए जाएँगे. अभियान 24 अप्रैल तक चलेगा.

योजना के अंतर्गत चलने वाले राष्ट्रीय और पंचायती कार्यक्रमो की सूची इस प्रकार है

राष्ट्रीय कार्यक्रम
सामाजिक समरसता कार्यक्रम – 14 अप्रैल, माउ, मध्य प्रदेश
पाँचवी अनुसूची के क्षेत्रों की आदिवासी महिला ग्राम पंचायत सरपंचों का राष्ट्रीय सम्मेलन – 19 अप्रैल, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
पंचायत प्रित्िनिधियों का सम्मेलन और माननीय प्रधानमंत्री का संबोधन – 24 अप्रैल, जमशेदपुर, झारखंड

पंचायत स्तर के कार्यक्रम
सामाजिक समरसता कार्यक्रम – 14 से 16 अप्रैल
ग्राम किसान सभा – 17 से 20 अप्रैल
ग्राम सभा – 21 से 24 अप्रैल
माननीय प्रधानमंत्री जी का सभी ग्राम सभाओं को संबोधन – 24 अप्रैल

देश के लगभग 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को 14वें वित्त आयोग अनुशन्शा के अनुसार 2,00,292 करोड रुपये 5 वर्षों के लिए अनुदान किए जा रहे हें, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में साढ़े तीन गुना अधिक है. इस पैसे का उपयोग करके ग्राम पंचायतें ग्राम विकास योजनायें बनाएँगी जिसमें गाँव के सभी व्यक्ति हिस्सा ले सकेंगे.

नीचे दिया गया है ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का विज्ञापन

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का हिन्दी विज्ञापन

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का हिन्दी विज्ञापन

The post Gram Uday Se Bharat Uday Abhiyan – Hindi Advertisement appeared first on Sarkari Yojana.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6823

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>