केंद्र में सरकार चुनने के लिए 11 अप्रैल, 2019 से लोकसभा के चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। जिसके लिए भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India – ECI) ने वोटर कार्ड के लिए लिस्ट 2020 को अपडेट कर दिया है। हरियाणा राज्य के निवासी अब घर बेठे ही अपना नाम हरयाणा इलेक्शन कमीशन या सीईओ हरयाणा की नई वोटर लिस्ट 2020 में देख सकते हैं। जिन आवेदनकर्ताओं ने अपना वोटर कार्ड बनने के लिए दिया था और उन्हे अपना Voter Card अभी तक नहीं मिला है तो वह सभी हमारे आर्टिक्ल के माध्यम से अपना नाम हरयाणा की वोटर कार्ड लिस्ट 2020 में देख सकते हैं।
जैसा की आप सभी जानते है लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 7 चरणों में मतदान की तारीखों का ऐलान 10 मार्च को पहले ही हो चुका है, आप अपने राज्य के अनुसार मतदान के चरण और तारीखें इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। 11 अप्रैल से शुरू होने वाले मतदान के लिए वोटर कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज़ है।
देश के अगले प्रधानमंत्री कौन होंगे इसका चुनाव जनता करेगी। जिसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India – ECI) द्वारा कर ली गई है।
हरियाणा मतदाता सूची (वोटर कार्ड लिस्ट) 2020 – पीडीएफ़ डाउनलोड
सीईओ हरयाणा वोटर लिस्ट या मतदाता सूची 2020 अपना नाम देखना एक आसान प्रक्रिया है क्योंकि आज के समय में हरियाणा की वोटर कार्ड लिस्ट को आप विथ फोटो भी डाउनलोड कर सकते हैं और अपना नाम देख सकते हैं। हरयाणा मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) प्राप्त करने और ड्राफ्ट चुनावी रोल / जिले के अनुसार मतदाता सूची 2020 में नाम से खोजने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- आवेदक को सबसे पहले सीईओ हरयाणा इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट ceoharyana.nic.in पर जाना होगा।
- जिसके बाद “Final Electoral Roll 2020 (as on 31-01-2019)” लिंक पर क्लिक करें, जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है।
Haryana CEO Voter List Download Photo
- Direct Link : CEO Haryana Voter List PDF 2020 Download
- हरयाणा इलेक्शन कमीशन सीईओ वोटर लिस्ट 2020 को पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए आपको District, Assembly Constituency’s, Polling Station’s चुनने के बाद CAPTCHA भरने के बाद नीचे दिये गए “Submit” बटन पर क्लिक करना है। हरयाणा मतदाता सूची पीडीएफ़ डाउनलोड 2019
- जिसके बाद आपको नीचे ड्राफ्ट रोल को डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा जैसा ऊपर फोटो में दिखाया गया है।
- जिसके बाद वोटर लिस्ट पीडीएफ़ सूची कुछ इस तरह दिखाई देगी।
Haryana Voter List 2019 Download with Photo
- लिस्ट को डाउनलोड करने के बाद आप अपना नाम मैन्युअली या फिर ऑफ़लाइन भी देख सकते हो
इसके अलावा मतदाता अपना नाम चुनाव आयोग के नए पोर्टल eci.gov.in से भी भारतीय मतदाता सूची 2020-21 (All India Final Voter List 2018 & 2020) से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
हरियाणा मतदाता सूची (वोटर कार्ड लिस्ट) 2020 – नाम खोजें
इसके अलावा मतदाता हरयाणा वोटर कार्ड सूची डाउनलोड किए बिना अपना नाम ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो वे नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- मतदाता पहले http://ceoharyana.nic.in/index.php? पर जायें।
- सीईओ हरयाणा पोर्टल पर जाने के बाद “Check your name in Voter List” विकल्प पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
Check Your Name in Voter List Haryana
- Direct Link : Check Your Name in Voter Card List Haryana
- जिसके बाद अगर आपके पास Voter ID Card Number है तो आपको ‘Search by Voter ID’ पर क्लिक करना है। नहीं तो ‘Search By Voter Details’ पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको District, Name, Relation Name, Assembly Constituency Name भरना है और नीचे “Search” बटन पर क्लिक करना है।
Voter List 2019 Haryana Name Find
- वोटर आईडी कार्ड की डीटेल आने के बाद साइड में दिये गए “View” पर क्लिक करके अपने Ward, Booth no., Polling station देख लें।
इसके अलावा किसी और अन्य जानकारी या सहायता के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर http://ceoharyana.nic.in पोर्टल पर जा सकते हैं।