बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2020 (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana in Bihar) चलाई हुई है। यह सरकारी योजना राज्य की छात्राओं को मुख्यधारा में लाने के साथ-साथ उन्हे आत्मनिर्भर बनाएगी। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2020 का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के बाल विवाह को रोकना और उन्हे शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2020 में कुल तीन चरण है जिसमें बालिका के जन्म, उसका 12वीं कक्षा को पास करना या मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना में पंजीकरण होना और मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना को शामिल किया गया है। कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना और बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसके लिए आप नीचे आर्टिक्ल पढ़ सकते हैं।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2020 राज्य सरकार जन्म के समय 5,000 रूपये, 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने पर 10,000 रूपये और स्नातक डिग्री पूरी करने पर 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि देगी। इस योजना को सरकार ने अप्रैल 2019 को प्रदेश में शुरू किया था जिसका लाभ अभी तक लाखों छात्राओं को मिल चुका है और हर साल 1.6 करोड़ अन्य छात्राएँ इसका लाभ उठाएंगी।
इसके अलावा पहले सरकार ने बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 840 करोड़ रूपये भी आवंटित किए थे जिसको अब 1,400 करोड़ बढ़ा कर 2,221 करोड़ कर दिया है। इस योजना का लाभ किसी भी धर्म, जाति, समुदाय की बेटी आसानी से ले सकती है किसी भी तरह का कोई भी भेदभाव उसके साथ नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2020 – ऑनलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार के अंतर्गत ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरना है इसके लिए नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- उम्मीदवार छात्राओं को सबसे पहले ई-कल्याण की ऑफिसियल वेबसाइट edudbt.bih.nic.in पर जाना होगा।
- जिन भी छात्राओं ने अपनी स्नातक की डिग्री पूरी कर ली है उन्हे नीचे दिये गए लिंक 1 और लिंक 2 पर क्लिक करना होगा।
इ कल्याण बिहार ऑफिसियल वेबसाइट
- Direct Link : Link 1 (For Student Registration and Login Only) | Link 2 (For Student Registration and Login Only)
- जिसके बाद आपको “फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है [पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जैसा नीचे दिखाया गया है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको “यूजर आईडी और पासवर्ड” का उपयोग करके “लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें” के लिंक पर क्लिक करके लॉगिन करना है और आगे की प्रक्रिया को पूरा करना है।
मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना – ऑनलाइन पंजीकरण
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2020 के तहत मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे दी गई है:
- उम्मीदवार छात्राओं को सबसे पहले ई-कल्याण की ऑफिसियल वेबसाइट edudbt.bih.nic.in/EDUBihar.aspx पर जाना है।
- उसके बाद “Click Here to Apply” के लिंक पर क्लिक करना है।
Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Student Login
- आपको यहाँ पर पूछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भर कर आगे बढ़ना है और अपना मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना के फॉर्म को पूरा करना है।
सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना आवेदन स्थिति जांचे
सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की आवेदन स्थिति (CM Balika Snatak Protsahan Yojana Check Status Online) जांचने के दो तरीके है एक आधार कार्ड के माध्यम से और एक बैंक अकाउंट के जरिए दोनों के लिए प्रक्रिया नीचे दी गई है:
- http://164.100.37.26/EDUDBT/InstructionManual.aspx पर जायें।
- View Application Status of Student के लिंक पर क्लिक करें।
- Direct Link : बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन स्थिति देखें
- जिसके बाद अपना “आधार कार्ड” या “बैंक अकाउंट” नंबर डाल कर “Search” के बटन पर क्लिक कर दें।
जिसके बाद आपके सामने आपकी पंजीकरण की स्थिति खुल जाएगी। इसके अलावा अगर किसी को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत होती है तो वे मोबाइल एप के जरिये से भी पंजीकरण कर सकते हैं।
— मुख्यमंत्री कन्या उत्थान हेतु बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना मोबाइल ऐप | e Kalyan Bihar Mobile App
— इसके अलावा दिशा-निर्देश आप पीडीएफ़ में देख सकते हैं। जहां पर आपको अन्य जानकारी मिल जाएगी।
— CM Balika Snatak Protsahan Yojna Guidelines
बिहार सीएम कन्या उत्थान योजना 2020 – पात्रता व जरूरी निर्देश
- फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।
- लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।
- अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है।
- एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा।
- Graduation Certificate/Passing Marksheet [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए]
- आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है।
- आवेदन के प्रारूप में भी प्रिंट किया जा सकता है।
- अंतिम रूप से Submit करने से पहले अपनी प्रविष्टियां पुनः जाँच कर लें, अंतिम Submit के बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
- अंतिम रूप से Submitted आवेदन की एक प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है।
- केवल अंतिम रूप से Submitted आवेदन पर विचार किया जाएगा।
बिहार सीएम कन्या उत्थान योजना 2020 उद्देश्य
- शिशु मृत्यु दर में कमी लाना
- कन्या भ्रूण हत्या का उन्मूलन
- लिंग अनुपात में वृद्धि करना
- बालिकाओं का पूर्ण टीकाकरण करना
- लड़कियों के जन्म और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बाल विवाह को समाप्त करना
- लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना परिवार और समाज में महिलाओं के योगदान को बढ़ाता है
- लड़कियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना लड़कियों का गौरव बढ़ाना
संदर्भ / References
— http://edudbt.bih.nic.in
— किसी तरह की तकनीकी सहायता के लिए +91-8292825106, +91-7004360147, +91-8986294256 पर संपर्क करें
— मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन विज्ञापन की प्रति