Quantcast
Channel: सरकारी योजना
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6823

NREGA जॉब कार्ड लिस्ट 2019-2020 –मनरेगा Job Card सूची ऑनलाइन डाउनलोड करें व अपना नाम चेक करें

$
0
0

मनरेगा (MGNREGA) Job Card List 2019-2020 – अब मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2019-2020 में आसानी से अपना नाम चेक करें मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर। अपने राज्य, जिला अथवा ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट डाउनलोड करने के लिए या फिर जॉब कार्ड सूची में अपना नाम चेक करने के लिए हम बता रहे हैं आपको पूरी प्रक्रिया।

MGNREGA जॉब कार्ड सूची (देश भर में सभी 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित) योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर वर्ष 2009-2010 से लेकर वर्ष 2020-2021 तक उपलब्ध है। इस सूची को डाउनलोड करने के लिए अथवा अपना नाम चेक करने के लिए नरेगा की वेबसाइट पर आपको साल, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चुनाव करना है। नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 आसानी से मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर देख सकता है।

NREGA Job Card List 2019-2020 का उपयोग करके आप अपने गांव / शहर के मनरेगा धारकों की सूची ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या देख सकते हैं जो आगामी वित्तीय वर्ष में MGNREGA के तहत काम करेंगे। हर साल नए लोग नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (NREGA Job Card List) में जोड़े जाते हैं और कुछ योग्यता मानदंडों के आधार पर हटा भी दिए जाते हैं। आप नरेगा जॉब कार्ड की राज्य के अनुसार लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बताए गए चरणों का पालन करें।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2019-2020 (राज्यानुसार)

हम यहाँ पर आपके लिए लेकर आये हैं सभी राज्यों की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2019-2020। इस सूची में अपना नाम चेक करने के लिए अथवा डाउनलोड करने के लिए अपने राज्य के नाम वाले लिंक पर क्लिक करें। सभी राज्यों की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया इस सूची के नीचे दी हुई है।

क्रमांक सभी राज्यों की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
1 अरुणाचल प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट
2 आंध्र प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट
3 असम जॉब कार्ड लिस्ट
4 बिहार जॉब कार्ड लिस्ट
5 छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट
6 गोवा जॉब कार्ड लिस्ट
7 गुजरात जॉब कार्ड लिस्ट
8 हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट
9 हिमाचल प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट
10 झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट
11 कर्नाटक जॉब कार्ड लिस्ट
12 केरल जॉब कार्ड लिस्ट
13 मध्य प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट
14 महाराष्ट्र जॉब कार्ड लिस्ट
15 मणिपुर जॉब कार्ड लिस्ट
16 मेघालय जॉब कार्ड लिस्ट
17 मिज़ोरम जॉब कार्ड लिस्ट
18 नागालैंड जॉब कार्ड लिस्ट
19 ओडिशा जॉब कार्ड लिस्ट
20 पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट
21 राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट
22 सिक्किम जॉब कार्ड लिस्ट
23 तमिलनाडू जॉब कार्ड लिस्ट
24 त्रिपुरा जॉब कार्ड लिस्ट
25 उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट
26 उत्तराखंड जॉब कार्ड लिस्ट
27 पश्चिम बंगाल जॉब कार्ड लिस्ट

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2019-2020 (केंद्र शाषित प्रदेश)

क्रमांक केंद्र शाषित प्रदेशों की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
1 अंडमान और निकोबार जॉब कार्ड लिस्ट
2 चंडीगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट
3 दादरा और नगर हवेली जॉब कार्ड लिस्ट
4 दमन और दीव जॉब कार्ड लिस्ट
5 जम्मू कश्मीर और लद्दाख जॉब कार्ड लिस्ट
6 लक्षद्वीप जॉब कार्ड लिस्ट
7 पुदुच्चेरी जॉब कार्ड लिस्ट

ऊपर दिए गए लिंक्स पर जाकर आप अपने अपने केंद्र शाषित प्रदेश में नरेगा लाभार्थियों की जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं

नरेगा योजना 2020 जॉब कार्ड सूची – डाउनलोड कैसे करें

आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके महात्मा गांधी नरेगा योजना जॉब कार्ड लिस्ट / मनरेगा धारकों की सूची (MGNREGA Job Card List) जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले ऊपर दी हुई टेबल में अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करना है जिसके बाद मनरेगा ग्राम पंचायत मॉड्यूल रिपोर्ट का पेज खुल जाएगा। या फिर इस लिंक पर क्लिक करें और अगले पेज (जैसा कि नीचे दिखाया गया है) पर अपने राज्य या केंद्र शाषित प्रदेश के नाम पर क्लिक करें।
    NREGA Job Cards (State-Wise)

    NREGA Job Cards (State-Wise)

  • फिर वित्त वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block), पंचायत (Panchayat) का चयन करें और उसके बाद जॉब कार्ड नंबर और नाम सहित पूरी रिपोर्ट खोलने के लिए “Proceed” बटन पर क्लिक करें।
    MGNREGA Gram Panchayat Module Reports

    MGNREGA Gram Panchayat Module Reports

  • उसके बाद अपने नाम के आगे लिखे हुए जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें जिसके बाद मनरेगा जॉब कार्ड खुल जाएगा।
    MGNREGA Job Card Number Name

    MGNREGA Job Card Number Name

  • आपका नरेगा जॉब कार्ड कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
  • MGNREGA Job Card Download Online

    MGNREGA Job Card Download Online

  • अगर आप चाहे तो जॉब कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल आप रोजगार पाने के लिए कर सकते हैं।

आप नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर आधिकारिक वेबसाइट से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 के तहत शामिल सभी लाभार्थियों की जॉब कार्ड सूची देख सकते हैं।

मनरेगा योजना (अधिनियम 2005) क्या है ?

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा / MNREGA) भारत में गरीब लोगों को गारंटी के साथ रोजगार उपलब्ध कराने की एक सरकारी योजना है, जिसे 7th सितंबर 2005 को विधान द्वारा अधिनियमित किया गया था। यह योजना मुख्य रूप से प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसी भी ग्रामीण परिवार व उनके वयस्क सदस्यों को 100 दिन का गारंटी के साथ रोजगार उपलब्ध कराती है जो प्रतिदिन 220 रुपये की सांविधिक न्यूनतम मजदूरी पर सार्वजनिक कार्य-सम्बंधित अकुशल मजदूरी करने के लिए तैयार हैं। 2010-11 वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए केंद्र सरकार का कुल परिव्यय 40,100 करोड़ रुपए था।

इस अधिनियम का एक पहलू यह भी हैं की अगर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के पास रोजगार होगा तो उनकी बाजार में वस्तुओं को खरीदने की क्षमता बढ़ेगी जिसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा और इससे भारत देश और भी ज्यादा मजबूत होगा साथ में उनकी जीवन शैली में भी परिवर्तन होगा।

नरेगा योजना आवेदन प्रक्रिया कैसे होती है ?

ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी परिवार के वयस्क सदस्य, ग्राम पंचायत के पास एक तस्वीर के साथ अपना नाम, उम्र और पता जमा करते हैं। जिसके बाद ग्राम पंचायत, घरों को पंजीकृत करता है और उसकी सूची तैयार करता है की किस परिवार से कितने वयस्क सदस्यों ने अपना विवरण जमा कराया है और जांच के बाद मनरेगा लिस्ट तैयार की जाती है और लाभार्थियों को एक जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है।

जॉब कार्ड में पंजीकृत वयस्क सदस्य का ब्यौरा और उसकी फोटो शामिल होती है। एक पंजीकृत व्यक्ति या तो पंचायत या कार्यक्रम अधिकारी को लिखित रूप से यह प्रस्तुत करता है की वह (निरंतर काम के कम से कम चौदह दिनों के लिए) काम करने के लिए तैयार है जिसके संदर्भ में एक आवेदन प्रस्तुत करता है।

इस अधिनियम के तहत पुरुषों और महिलाओं के बीच किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है इसलिए, पुरुषों और महिलाओं को समान वेतन भुगतान किया जाता है। आवेदन की यह शर्त भी है की केवल वयस्क ही मनरेगा के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं।

मनरेगा योजना (अधिनियम 2005) किस प्रकार से सहायक है ?

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) 2005 देश के गरीब परिवारों को नरेगा जॉब कार्ड प्रदान करता है जिनमें जॉब कार्ड धारक या NREGA लाभार्थी द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विवरण शामिल होता है इसके साथ ही इस नरेगा कार्ड में उसकी पूरी जानकारी शामिल होती है। हर साल नरेगा लाभार्थी सूची जारी की जाती है जिसके अनुसार एक नया नरेगा जॉब कार्ड तैयार किया जाता है। कोई भी उम्मीदवार जो नरेगा के योग्यता और मानदंड को पूरा करता है वह नरेगा जॉब कार्ड (NREGA Job Card) के लिए आवेदन कर सकता है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना – प्रोग्रेस

नरेगा को 2 फरवरी, 2006 में लागू किया गया था। जिसको चरणों के हिसाब से देश में हर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना था जैसे की पहले चरण में इसे देश के 200 सबसे पिछड़े जिलों में लागू किया गया था। दूसरे चरण में वर्ष 2007-08 में इसमें और 130 जिलों को शामिल किया गया था। शुरुआती लक्ष्य के अनुरूप अगर देखा जाये तो नरेगा को पूरे देश में पांच सालों के अंदार-अंदर फैला देना था। बहरहाल, पूरे देश को इसके दायरे में लाने और माँग को दृष्टि में रखते हुए योजना को एक अप्रैल 2008 से सभी शेष ग्रामीण जिलों तक विस्तार दे दिया गया।

जिसके बाद इसका नाम नरेगा से बदल कर नया नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (MGNREGA) कर दिया गया।

संदर्भ / Reference

आधिकारिक वेबसाइट: http://nrega.nic.in

नरेगा टोल फ्री नंबर / MGNREGA Helpline Number
1800-110-707


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6823

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>