Quantcast
Channel: सरकारी योजना
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6823

उत्तराखंड राशन कार्ड नई लिस्ट 2020 ऑनलाइन चेक करें / ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची / आवेदन स्थिति देखें

$
0
0

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम चेक करें या अपने जिले, ब्लॉक अथवा ग्राम पंचायत की पूरी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड करें। उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए या राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए बस उत्तराखंड सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स पालन करना है। प्रदेश की सरकार ने राज्य में राशन कार्ड को चार सामजिक वर्गों APL (Above Poverty Line – पीला राशन कार्ड), BPL (Below Poverty Line – सफेद राशन कार्ड) और AAY (Antyodaya – गुलाबी राशन कार्ड), Annapurna Yojana (हरा कार्ड) के आधार पर वर्गीकृत किया हुआ है। आप राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर चारों श्रेणी की राशन कार्ड सूची देख सकते हैं

देश के सभी राज्यों में राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो सरकारी व गैर सरकारी कामों के लिए उपयोग में आता है। अमीर हो या गरीब हर किसी के पास राशन कार्ड होना चाहिए। देश के हर राज्य में राशन कार्ड बनाया जाता है जिसकी मदद से सरकार अपने प्रदेश के नागरिकों को बाजार के मूल्य से सस्ती दर पर राशन जैसे की तेल, चावल, गेहूं, शक्कर, दाल आदि उपलब्ध कराती है।

आप भी Uttarakhand New Ration Card List 2020 में अपना नाम चेक करके अथवा राशन कार्ड डाउनलोड करके उत्तराखंड सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। राशन कार्ड का मुख्य लाभ प्रदेश के ऐसे गरीब और असहाय नागरिकों को मिलता है जो अपने परिवार का पालन पोषण करने में पूरी तरह से समर्थ नहीं हैं अथवा जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है।

उत्तराखंड नई राशन कार्ड लिस्ट 2020 ऑनलाइन चेक करें

उत्तराखंड राशन कार्ड नई सूची 2020 ऑनलाइन चेक | Uttarakhand NFSA New Ration Card List 2019-2020
राज्य के नागरिकों को अपना नाम उत्तराखंड एनएफ़एसए राशन कार्ड ग्राम पंचायत लिस्ट में देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है इसके लिए बस आपको घर बैठे अपना मोबाइल या कंप्यूटर ऑन करना है और नीचे दिये गए इन स्टेप्स को फॉलो करना है:

  • आवेदकों को पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उत्तराखंड के आधिकारिक पोर्टल fcs.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको बाईं ओर “Ration Card Details” पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा जहां पर आपसे ‘CAPTCHA’ भरने के लिए कहा जाएगा।
  • डाइरैक्ट लिंक : यहाँ क्लिक करें
  • जैसे ही आप ‘CAPTCHA’ भर कर ‘Verify’ करोगे एक नया पेज खुलेगा।
    Uttarakhand Rashan Card List 2019-20

    Uttarakhand Rashan Card List 2019-20

  • यहाँ पर आपको District, DFSO, Scheme, Date, Report Name भर कर ‘View Report’ के बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद उत्तराखंड नफ़्स राशन कार्ड सूची DFSO Wise खुल जाएगी।
    UK NFSA Ration Card List Report

    UK NFSA Ration Card List Report

  • यहाँ पर आपको DFSO के नीचे दिये ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद UK TFSO Wise Ration Card List 2020 खुलेगी।
    Uttarakhand NFSA Ration Card List 2020 Report

    Uttarakhand NFSA Ration Card List 2020 Report

  • जिसके बाद आपको TFSO के नीचे दिये ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
    fcs.uk.nic.in Ration Card List 2019 2020

    fcs.uk.nic.in Ration Card List 2019 2020

  • अब आप अपने नाम को उत्तराखंड राशन कार्ड ग्राम पंचायत सूची 20202 में देख कर उसके नंबर पर क्लिक कर सकते हैं उसके बाद आपको अपने राशन कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
    Uttarakhand Ration Card List 2019

    Uttarakhand Ration Card List 2020

  • इसमें आपको Ration Card No., Status, Area Type, Family Head, Member S.No, Member Name, Member, Head of family name (HoFN), Member ID, Member’s Age, UID No., Mobile No., Relation with HoF, Mother Name, Father Name, Gender आदि की जानकारी दिख जाएगी।

उत्तराखंड राशन कार्ड – ऑनलाइन आवेदन स्थिति

उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन स्थिति | Uttarakhand Ration Card Application Status
अगर आप अपने राशन कार्ड की डीटेल ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • पहले https://164.100.129.176/RCMSUK/indexv.aspx पर जाना है।
  • यहाँ पर आपको “Ration card” पर स्क्रोल करके “Know Your Ration Card” पर क्लिक करना है।
    Uttarakhand Ration Card Check Online

    Uttarakhand Ration Card Check Online

  • जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा जहां पर आपसे ‘CAPTCHA’ भरने के लिए कहा जाएगा, जैसे ही आप ‘CAPTCHA’ भर कर ‘Verify’ करोगे एक नया पेज खुलेगा।
  • डाइरैक्ट लिंक : यहाँ क्लिक करें
    RCMS UK Rashan Card Online Status

    RCMS UK Rashan Card Online Status

  • यहाँ पर आपको अपना SRC नंबर भरना है और ‘View Report’ के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके राशन कार्ड से संबंधित जानकारी या पूरी डीटेल आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
    Uttarakhand Rashan Card Online Name Check & Status

    Ration Card Online Application Status

  • जिसके बाद आप यह देख सकते हैं की आपका राशन कार्ड किस श्रेणी में आता है और इस पर आपको क्या-क्या मिलेगा इसकी जानकारी मिल जाएगी।

उत्तराखंड नए राशन कार्ड के प्रकार

राज्य सरकार नागरिकों को उनकी आय के अनुसार राशन कार्ड देती है जिनमें मिलने वाली सेवाएँ भी अलग-अलग हैं:

  1. APL Ration Card (पीला कार्ड) – एपीएल राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के जारी किये गए है जिनका नाम गरीबी रेखा की श्रेणी में नहीं आता है और परिवार की कुल वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम है। एपीएल राशन कार्ड धारक परिवार को सरकार द्वारा हर महीने 15 किलो राशन सस्ती दरों पर मुहैया किया जाता है ।
  2. BPL Ration Card (सफेद कार्ड) – बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत वो परिवार आते है जिनका नाम बीपीएल सूची 2011 में आता है इनमें परिवारों की वार्षिक आय 10,000 रूपये से कम होनी चाहिए। बीपीएल राशन कार्ड परिवारों को सरकार की तरफ से हर महीने 25 किलो राशन सस्ती दरों पर प्रदान किया जाता है।
  3. AAY Ration Card (गुलाबी कार्ड) – अंत्योदय राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है जो अत्यंत गरीबी में जीवन यापन कर रहे है । जिनकी कोई स्थिर आय नहीं होती है। अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को सरकार द्वारा हर माह 35 किलो राशन दिया जाता है।
  4. Annapurna Yojana (हरा कार्ड) – यह कार्ड उन लोगों के लिए है जिनकी आयु 60 साल या इससे अधिक है और वे किसी भी तरह की पेंशन का लाभ नहीं ले रहे हैं।

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन पत्र कैसे डाउनलोड करना है और पंजीकरण कैसे और कहाँ करना है इसके लिए आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।
उत्तराखंड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म हिंदी डाउनलोड

नया राशन कार्ड आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज

  • हाल ही की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पुराना बिजली का बिल
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • बैंक पासबुक

राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग के हेल्पलाइन नंबर

Uttarakhand Ration Card Helpline Number

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तराखंड हेल्पलाइन नंबर

किसी भी प्रकार की अन्य सहायता के लिए आप ऊपर इमेज में दिये गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं या नीचे कमेंट करके भी अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6823

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>