Quantcast
Channel: सरकारी योजना
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6823

पंजाब वोटर लिस्ट PDF 2020 |नई मतदाता सूची |ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट ceopunjab.nic.in से डाउनलोड करें, ऑनलाइन नाम देखें

$
0
0

पंजाब वोटर लिस्ट PDF | पंजाब वोटर लिस्ट 2020 | पंजाब मतदाता सूची 2020 | पंजाब वोटर लिस्ट डाउनलोड करें

पंजाब वोटर लिस्ट PDF (मतदाता सूची) कैसे डाउनलोड करें या फिर वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें? आज इस लेख में हम बात करेंगे पंजाब वोटर लिस्ट 2020 अथवा मतदाता सूची के बारे में।

पंजाब वोटर लिस्ट 2020

पंजाब की लेटैस्ट नई वोटर लिस्ट 2020 पंजाब निर्वाचन आयुक्त अथवा CEO Punjab की आधिकारिक वैबसाइट ceopunjab.nic.in पर उपलब्ध है जहां से वोटर लिस्ट ऑफ PDF फ़ारमैट में जिले / ब्लॉक अथवा ग्राम पंचायत के आधार पर डाउनलोड अथवा चेक किया जा सकता है।

पंजाब वोटर लिस्ट अथवा मतदाता सूची 2020 पीडीएफ़ डाउनलोड करने के बाद आप अपना नाम वोटर लिस्ट में बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं, अगर आपको PDF डाउनलोड किए बिना ही अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करना है तो उसकी प्रक्रिया भी हम नीचे दे रहे हैं।

All India Voters List

पंजाब नई वोटर लिस्ट 2020 PDF डाउनलोड

राज्य के मतदाता अपना नाम CEO Punjab Voter List 2020 PDF Download करके भी ऑफलाइन देख सकते हैं, नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आप Punjab PDF Electoral Roll Download कर सकते हैं:

चरण 1: मतदाता सबसे पहले Chief Electoral Officer, Punjab के आधिकारिक ceopunjab.nic.in पोर्टल पर जायें।

चरण 2: वेबसाइट के नीचे दिये गए ‘Electoral Rolls’ के सेक्शन में “Electoral Roll in PDF Format” के लिंक पर क्लिक करें।

CEO Electoral Roll Punjab
CEO Electoral Roll Punjab

चरण 3: फिर अपने जिलें पर क्लिक करें, उसके बाद Voter List PDF format में देखने के लिए अपने जिले के नाम पर क्लिक करें और फिर ‘Assembly Constituency’ पर क्लिक करें।

CEO Punjab Voter List - पंजाब वोटर लिस्ट
CEO Punjab Voter List – पंजाब वोटर लिस्ट

चरण 4: लिस्ट को डाउनलोड करने के बाद आप अपना नाम ऑफलाइन या फिर मैन्युअली इसमें देख सकते हैं। डाउनलोड की हुई वोटर लिस्ट PDF कुछ इस तरह से दिखाई देती है।

Punjab Voter List With Photo PDF Download
Punjab Voter List With Photo PDF Download

पंजाब वोटर लिस्ट 2020 – नाम चेक करें

पंजाब के मतदाता अपना नाम नई वोटर लिस्ट 2020 में देखने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

  • मतदाता सबसे पहले राष्ट्रीय सेवा मतदाता पोर्टल www.nvsp.in पर जायें।
  • राष्ट्रीय सेवा मतदाता पोर्टल पर जाने के बाद ‘Citizen Information’ सेक्शन में दिये हुए ‘Booth AC and PC’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Punjab Voter ID Card Download Name Search
Punjab Voter ID Card Download Name Search
  • Booth AC and PC पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • Direct Link : https://electoralsearch.in/
  • यहाँ पर आपको अपना नाम, उम्र, जन्म तिथि, राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डालने के बाद “खोजें/Search” बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको अपनी मतदाता वोट पर्ची (Voter Slip) प्राप्त हो जाएगी, जिस पर आपको अपना Booth No., Ward No. पता लग जाएगा। अगर नहीं तो आपको Form 6 भरना होगा।
  • इसके अलावा केंद्र सरकार के लिए चुनाव किन-किन चरणों में होंगे और कोनसे राज्य में किस तारीख को मतदान होंगे आप इस लोकसभा चुनाव 2019 लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

    ज्यादा जानकारी के लिए आप https://electoralsearch.in या http://ceopunjab.nic.in/English/home.aspx पोर्टल पर जा सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 1950, 0172-2704743 पर संपर्क कर सकते हैं।


    Viewing all articles
    Browse latest Browse all 6823

    Trending Articles



    <script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>